क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली का सुनहरा अध्याय, लिस्ट-A में 16,000 रन पूरे

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी महानता का प्रमाण देते हुए क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में लंबे अंतराल के बाद वापसी करते हुए कोहली ने लिस्ट-A क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए हैं।
यह उपलब्धि उन्होंने दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश मुकाबले में हासिल की। 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसे ही कोहली ने अपनी पारी का पहला रन बनाया, वैसे ही यह ऐतिहासिक आंकड़ा उनके नाम दर्ज हो गया।
इसके साथ ही विराट कोहली लिस्ट-A क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया था। वहीं, विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले कोहली कुल नौवें खिलाड़ी हैं, जिनमें रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज शामिल हैं।
खास बात यह है कि कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी 2010-11 सीजन में खेली थी, जब वे दिल्ली टीम के कप्तान थे। लगभग एक दशक बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में उनकी वापसी को लेकर काफी उत्सुकता थी, और उन्होंने वापसी करते ही रिकॉर्ड बनाकर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया।
वनडे क्रिकेट में भी विराट कोहली का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। वह वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 308 मैचों में उन्होंने 14,557 रन बनाए हैं, जिसमें 58.46 का शानदार औसत और 53 शतक शामिल हैं।
इसके अलावा, लिस्ट-A क्रिकेट में कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 60 शतकों के रिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल उनके नाम 57 शतक दर्ज हैं।
साल 2006 में दिल्ली के लिए लिस्ट-A क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली का सफर घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक उपलब्धियों से भरा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी यह वापसी न सिर्फ एक रिकॉर्ड है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में उनके निरंतर योगदान की एक और मिसाल भी है।



