रायपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का अंतिम दौर शुरू, 23 से 25 दिसंबर तक होंगे मेगा फाइनल मुकाबले

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में 23 से 25 दिसंबर तक मेगा फाइनल मुकाबले और समापन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल, संस्कृति और युवा उत्साह से भरपूर यह महोत्सव रायपुर के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।
सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी पहलों को जमीन पर उतारने का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से खिलाड़ियों की भारी भागीदारी ने इस आयोजन को जनआंदोलन का स्वरूप दे दिया है।
85 हजार से अधिक खिलाड़ियों की ऐतिहासिक भागीदारी
महोत्सव की शुरुआत 21 सितंबर 2025 को हुई थी, जिसमें संकुल, ब्लॉक और जोन स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन सभी चरणों के बाद अब अंतिम दौर में करीब 5,000 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। कुल मिलाकर 85 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लेकर इसे अब तक का सबसे बड़ा सांसद स्तरीय खेल आयोजन बना दिया है।
शहर के प्रमुख मैदानों में होंगे फाइनल मुकाबले
अंतिम चरण की प्रतियोगिताएं शहर के विभिन्न खेल परिसरों में आयोजित होंगी। नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग मैदान, सप्रे शाला वॉलीबॉल कोर्ट, जे.एन. पाण्डेय स्कूल परिसर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल में अलग-अलग खेलों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
23 दिसंबर को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मेगा फाइनल का शुभारंभ होगा, जबकि 24 दिसंबर को दिल्ली के सांसद एवं प्रसिद्ध कलाकार मनोज तिवारी की मौजूदगी से कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जुड़ जाएगा।
सुशासन दिवस पर होगा भव्य समापन
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर “सुशासन दिवस” के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन का प्रस्ताव है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे।
समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
खेल के साथ संस्कृति का भी उत्सव
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को मंच देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, नगर निगम, खेल संघ, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग सहित करीब 1500 अधिकारी, कर्मचारी और खेल शिक्षक जुटे हुए हैं।
पारंपरिक और आधुनिक खेलों का अनूठा संगम
इस महोत्सव में 13 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें पारंपरिक खेलों के साथ-साथ आधुनिक प्रतिस्पर्धाएं भी हैं। विभिन्न आयु वर्गों में महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, शतरंज, भारोत्तोलन और अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का अभियान है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और इस उत्सव का हिस्सा बनें।



