RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

जशपुर को बरसात में मिलेगी राहत: सीएम विष्णुदेव साय ने 130 करोड़ से 22 हाईलेवल ब्रिज और 215 पुल-पुलिया को दी मंजूरी

Ro no 03

जशपुर  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर जिले के लिए एक अहम और दूरगामी निर्णय लिया है। वर्षों से बरसात के मौसम में गांवों का संपर्क टूटने की समस्या से जूझ रहे जिले को अब स्थायी राहत मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने सड़क और पुल निर्माण के जरिए आवागमन को मजबूत करने के लिए 130 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है।

इस निर्णय के तहत जशपुर जिले में 22 हाईलेवल ब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति दी गई है, जबकि 215 छोटे पुल-पुलिया के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जिले के ग्रामीण, पहाड़ी और वनांचल क्षेत्रों में पूरे साल सुरक्षित और सुचारू यातायात संभव हो सकेगा।

सरकार द्वारा जिन प्रमुख मार्गों पर उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण किया जाएगा, उनमें जशपुर, कुनकुरी, बगीचा और दुलदुला विकासखंड के कई महत्वपूर्ण सड़क मार्ग शामिल हैं। इन पुलों के बनने से बरसात के दौरान उफनते नदी-नालों के कारण रास्ते बंद होने की समस्या खत्म होगी और लोगों को वैकल्पिक जोखिम भरे मार्गों से नहीं गुजरना पड़ेगा।

इसके साथ ही, गांवों और टोलों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रस्तावित 215 पुल-पुलिया स्थानीय स्तर पर बड़ी सुविधा साबित होंगी। इससे किसानों को मंडी तक पहुंचने में आसानी होगी, विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज जाने में सुविधा मिलेगी, वहीं मरीजों को अस्पताल पहुंचने में समय की बचत होगी।

अब तक मानसून के दिनों में कई क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती थी, जिससे जनजीवन प्रभावित होता था। नए निर्माण कार्यों से न केवल आवागमन सुरक्षित होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही, समय और दूरी की बचत से आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

जशपुर जिले को मिली इस सौगात को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि राज्य सरकार के फैसलों का असर अब धरातल पर दिखने लगा है और जशपुर विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button