फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर विवाद, ऑनस्क्रीन पिता-बेटी के किस सीन ने मचाया हंगामा

Dhurandhar Film : फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में चल रहे वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुए एक वाकये के बाद सुर्खियों में आ गए। कार्यक्रम का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद अभिनेता को ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब बेदी ने पूरे मामले पर अपनी बात सामने रखी है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मंच पर मौजूद थी। इसी बीच राकेश बेदी और 20 वर्षीय अभिनेत्री सारा अर्जुन के बीच का एक पल कैमरे में कैद हो गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। वीडियो वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने इसे अनुचित बताते हुए सवाल खड़े कर दिए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश बेदी ने साफ किया कि सारा अर्जुन फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं और शूटिंग के दौरान दोनों के बीच संबंध हमेशा पिता-बेटी जैसे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेट पर और बाहर, कलाकारों के बीच अपनापन और स्नेह होना स्वाभाविक है, लेकिन हर चीज को नकारात्मक नजरिए से देखना सही नहीं है।
बेदी ने यह भी बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय सारा अर्जुन के माता-पिता भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उनके मुताबिक, अगर कोई गलत मंशा होती तो ऐसा सार्वजनिक मंच पर संभव ही नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजी से बनते विवादों पर भी सवाल उठाए और कहा कि आजकल किसी भी बात को बिना संदर्भ समझे मुद्दा बना देना आम हो गया है।
अभिनेता ने अपील की कि फिल्मों और कलाकारों के रिश्तों को संवेदनशीलता और समझदारी के साथ देखा जाना चाहिए। उनके अनुसार, कला और निजी व्यवहार के बीच फर्क करना जरूरी है, ताकि अनावश्यक विवादों से बचा जा सके।



