साल के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत का महासंग्राम, हिंदू महासम्मेलन से प्रदेश में दिखेगी वैचारिक गूंज

रायपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत सोनपैरी गांव में आयोजित विशाल हिंदू महासम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन प्रदेश में वर्ष के अंतिम दिन एक बड़े वैचारिक और सांस्कृतिक समागम के रूप में देखा जा रहा है।
महासम्मेलन में प्रख्यात राष्ट्रीय संत असंग देव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सनातन परंपरा, सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए जाएंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से संत-महात्मा, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और बड़ी संख्या में आमजन के पहुंचने की संभावना है। आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह का माहौल है।
हिंदू सम्मेलन समिति ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग और बैठक व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।
आयोजन समिति ने प्रदेशवासियों, विशेषकर सनातन विचारधारा से जुड़े नागरिकों से अपील की है कि वे समय से पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचकर महासम्मेलन को सफल बनाएं और आयोजन के दौरान अनुशासन व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।



