पीएम मोदी का ओमान दौरा शुरू, भारत-ओमान संबंधों को बताया मजबूत और ऐतिहासिक

मस्कट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ओमान की राजधानी मस्कट पहुंच गए हैं। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होटल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल थे। हाथों में तिरंगे और देशभक्ति के नारों के साथ लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मस्कट पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ओमान भारत का पुराना और भरोसेमंद मित्र है, जहां दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ते बेहद मजबूत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आपसी सहयोग को और गहराई देने तथा साझेदारी को नई दिशा देने का अवसर है।
यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की विदेश यात्रा का अंतिम चरण है। वे 17 और 18 दिसंबर को ओमान में रहेंगे। यह यात्रा भारत-ओमान राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे।
ओमान पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के दौरे पर थे, जहां उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों देशों के सांस्कृतिक जुड़ाव और साझा मूल्यों पर जोर दिया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें विदाई देने भी पहुंचे, जो दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।



