मैच के बाद अस्पताल पहुंचे यशस्वी जायसवाल, सेहत को लेकर बढ़ी चिंता

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट के सुपर लीग मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के युवा और भरोसेमंद ओपनर यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले के बाद जायसवाल को तेज पेट दर्द और बेचैनी महसूस हुई। शुरुआती असहजता मैच के दौरान ही शुरू हो गई थी, लेकिन खेल समाप्त होने के कुछ घंटों बाद दर्द काफी बढ़ गया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने तुरंत उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जायसवाल एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें ड्रिप के जरिए दवाइयां दी गईं और आवश्यक मेडिकल जांच, जिसमें अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन शामिल हैं, कराई गईं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि अस्वस्थ होने के बावजूद जायसवाल ने मैदान पर उतरकर टीम के लिए योगदान दिया। हालांकि वह पूरी तरह सहज नजर नहीं आए और खेल के तुरंत बाद मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी। मैच में मुंबई की जीत में अन्य बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, लेकिन इसके बावजूद टीम टूर्नामेंट में आगे का सफर तय नहीं कर सकी।
फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक मेडिकल अपडेट जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जायसवाल जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी करेंगे। क्रिकेट प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।



