अजय चंद्राकर को कांग्रेस का खुला ऑफर! 15 विधायक लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का दावा, सदन से बाहर सियासी भूचाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई जब संकरी बालोद से कांग्रेस विधायक संगीता सिंह ने सदन में बड़ा और चौंकाने वाला बयान दे दिया। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर को खुला ऑफर देते हुए कहा कि यदि वे 15 विधायक साथ लेकर आते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
मीडिया से चर्चा करते हुए संगीता सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में अजय चंद्राकर ने जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई, उससे साफ है कि वे मौजूदा सरकार से असंतुष्ट हैं।उन्होंने कहा, “अजय चंद्राकर इस सरकार से दुखी हैं, इसलिए उन्हें ऑफर दिया गया है। अगर वे आते हैं तो कांग्रेस में उनका स्वागत है।”
इस बयान के बाद विधानसभा परिसर से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। विपक्षी दलों ने इसे कांग्रेस की हताशा बताया तो वहीं कांग्रेस खेमे में इसे सियासी रणनीति का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है।
अब सबकी नजरें अजय चंद्राकर की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, कि क्या यह बयान सिर्फ सियासी बयानबाजी है या आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।



