डोंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क मरम्मत को लेकर सदन में तीखी बहस

रायपुर। विधानसभा के प्रश्नकाल में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण और मरम्मत का मुद्दा जोरदार ढंग से उठा। कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने राजनांदगांव एवं खैरागढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग (PWD) अंतर्गत मरम्मत योग्य सड़कों की स्थिति पर सवाल किया।
इसके जवाब में विभागीय मंत्री अरुण साव ने सदन को बताया कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 48 सड़कें मरम्मत योग्य हैं। इनमें से 39 सड़कों के टेंडर जारी हो चुके हैं, 4 सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 5 सड़कों पर कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है।
हालांकि मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि 48 सड़कों में कहीं भी मरम्मत कार्य होता हुआ दिखाई नहीं देता, और सदन को गलत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने मंत्री के उत्तर पर सवाल खड़े किए।
इस पर मंत्री अरुण साव ने स्पष्ट किया कि पूरी जानकारी परिशिष्ट में उपलब्ध कराई गई है। विवाद बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष (आसंदी) ने कहा कि मंत्री द्वारा पूरी जानकारी दी जा रही है, और प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।
सड़क मरम्मत के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई इस नोकझोंक से सदन का माहौल कुछ देर के लिए गर्म रहा।



