छत्तीसगढ़
बलरामपुर जिले में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हिंसक झड़प का वीडियो आया सामने, एक दूसरे पर बरसा रहे हैं लाठियां

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम झारापारा में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं।
घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, झड़प लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को लेकर हुई। स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ही घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



