सिडनी में आतंकी गोलीबारी, बॉन्डी बीच दहला; 16 लोगों की मौत

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यू साउथ वेल्स के बोंडी बीच इलाके में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हिंसक हमला हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। यह घटना यहूदी समुदाय के पवित्र पर्व ‘हनुक्का’ के अवसर पर हुई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले में एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल थे। पुलिस मुठभेड़ में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में हिरासत में है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक अन्य संदिग्ध की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जिसकी तलाश जारी है।
सामान्य जीवन की आड़ में रची गई साजिश
जांच एजेंसियों के मुताबिक, मुख्य आरोपी सामान्य पेशे से जुड़ा हुआ था और स्थानीय स्तर पर व्यापार करता था। बताया जा रहा है कि हमले से पहले आरोपियों ने अपने परिजनों को सप्ताहांत यात्रा का बहाना बताया था, लेकिन इसके पीछे हिंसक योजना छिपी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने पश्चिमी सिडनी के एक आवास पर तलाशी अभियान चलाया, जहां से अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है।
परिवार का दावा, एजेंसियों की अलग पड़ताल
घायल आरोपी की मां ने मीडिया के सामने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह एक शांत स्वभाव का युवक था और सामान्य दिनचर्या में रहता था। हालांकि, जांच एजेंसियां उसके शैक्षणिक और सामाजिक संपर्कों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, युवक ने एक धार्मिक संस्थान में अध्ययन किया था, जहां से किसी भी तरह के कट्टरपंथी प्रभाव की आशंका को खंगाला जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय एंगल भी जांच के घेरे में
चूंकि यह हमला एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुआ, इसलिए जांच एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही हैं। इसके साथ ही, हमले के समय और लक्ष्य को देखते हुए पश्चिम एशिया से जुड़े कुछ भू-राजनीतिक पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी विदेशी साजिश की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी संभावनाओं को खुला रखा गया है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से की जाएगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।



