राजस्व रिकॉर्ड हेरा फेरी मामले में पटवारी सहित दो गिरफ्तार,

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी के गंभीर मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पटवारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डबरा पुलिस ने आरोपी पटवारी राजेंद्र टोप्पो एवं वीरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा भुईयां पोर्टल पर दर्ज राजस्व रिकॉर्ड में अवैध रूप से छेड़छाड़ की गई। इस हेराफेरी के माध्यम से सरकारी एवं निजी भूमि के कुल 29.008 हेक्टेयर क्षेत्रफल के अभिलेखों में बदलाव किया गया था। आरोपी वीरेंद्र गुप्ता ने अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराकर अवैध लाभ लेने का प्रयास किया।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 319, 336, 338, 340 एवं 61 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ग्रामीणों द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
डबरा पुलिस की तत्पर कार्रवाई से राजस्व रिकॉर्ड में की गई इस बड़ी हेराफेरी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है, जिसमें अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।



