शकुंतला पोर्ते जाति प्रमाण पत्र विवाद पर बलरामपुर में आदिवासी समाज का विशाल प्रदर्शन

बलरामपुर : प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। मामले में अंतिम निर्णय की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज आज बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय बलरामपुर की सड़कों पर उतर आया। रैली के रूप में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विधायक का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग दोहराई।

रैली जब मुख्य मार्ग से होते हुए अटल चौक पहुँची, तो प्रशासन ने वहाँ बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि आगामी सुनवाई में लिखित रूप से अंतिम निर्णय जारी किया जाए, ताकि लंबे समय से चल रहा विवाद समाप्त हो सके। फिलहाल प्रशासन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हालात पर नजर बनाए हुए है।



