RO.NO. 01
खेल

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया बड़ा ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से करेंगे धमाल

Ro no 03

ढाका :बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलट दिया है। शाकिब ने बताया कि वह अब सभी तीनों फॉर्मेट—वनडे, टेस्ट और टी20 में खेलने का इरादा रखते हैं।

शाकिब ने पिछले साल टेस्ट और टी20 से संन्यास की घोषणा की थी और तब से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। एक हालिया पॉडकास्ट में शाकिब ने कहा, “मैंने आधिकारिक रूप से सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। मेरा प्लान बांग्लादेश लौटकर सभी फॉर्मेट में पूरी सीरीज खेलना है और उसके बाद संन्यास लेना है।”

शाकिब मई 2024 से बांग्लादेश नहीं लौटे थे। 5 अगस्त 2024 को देश में छात्रों के आंदोलन और राजनीतिक संकट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था और आवामी लीग की सरकार गिर गई थी। शाकिब उसी पार्टी से सांसद थे और उनके खिलाफ हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। इस दौरान वह देश में मौजूद नहीं थे। शाकिब ने भारत के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार मैदान में कदम रखा था।

शाकिब अल हसन को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4609 रन और 246 विकेट लिए हैं। वनडे में उनके नाम 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं। T20I क्रिकेट में 129 मैचों में उन्होंने 2551 रन बनाए और 149 विकेट हासिल किए हैं। शाकिब के इस फैसले से बांग्लादेश टीम को बड़ा सशक्त खिलाड़ियों का समर्थन मिलेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button