छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग: अनियंत्रित बाइक हादसे में युवक की मौत

बलरामपुर। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर वाड्रफनगर मांखापोखर जंगल के पास देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक घटना स्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को केसव से सिविल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह हादसा वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पुलिस का कहना है: सड़क दुर्घटनाओं में सतर्कता अत्यंत जरूरी है। अनियंत्रित वाहन चलाने से जान जोखिम में पड़ सकता है।



