छत्तीसगढ़
अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 20 बोरी धान के साथ पिकअप जब्त

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन पर सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को रामानुजगंज क्षेत्र के छत्तीसगढ़–झारखंड अंतरराज्यीय बैरियर पर जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 20 बोरी संदिग्ध धान बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह धान झारखंड से प्रदेश की सीमा में अवैध रूप से लाया जा रहा था।

सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार मनोज पैकराने की अगुवाई में संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। टीम ने वाहन को रोका और पूछताछ के बाद धान की बोरियों को जब्त कर लिया।
जप्त किए गए वाहन और धान को आगे की कार्रवाई के लिए रामानुजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध परिवहन और अनियमित खरीद–फरोख्त के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



