छत्तीसगढ़ के CM विष्णु साय आज पहुंचेंगे भोपाल, मोहन यादव से मुलाकात में हो सकती है बड़ी घोषणा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को व्यस्त कार्यक्रमों के बाद मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। सुबह राजधानी रायपुर में निर्धारित आयोजनों में भाग लेने के बाद वे भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी देंगे।
रायपुर के कार्यक्रमों के उपरांत मुख्यमंत्री साय दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भोपाल में CM मोहन यादव से मुलाकात
भोपाल पहुंचने के बाद सीएम विष्णु देव साय की मुलाकात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से निर्धारित है। दोनों नेताओं के बीच विकास, अंतर-राज्यीय सहयोग और भविष्य की समन्वय योजनाओं पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।
शाम के कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री साय 5 बजे श्यामला हिल्स स्थित WRD विभाग, मध्य प्रदेश की प्रेजेंटेशन बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकसभा सांसद और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं, जल संसाधन योजनाओं और आगे की रणनीति पर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
रात को वापसी करेंगे रायपुर
पूरा दिन कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रात 10 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रायपुर लौटेंगे। उनके इस दौरे को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच विकास संबंधों को मजबूत करने वाली एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।



