छत्तीसगढ़
बलरामपुर ब्रेकिंग : लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की संदिग्ध मौत, तालाब में मिली लाश

बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा कांसदोहर में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला, जो पिछले लगभग 6 सालों से युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी, की लाश घर से लगभग 600 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में तैरती हुई मिली।
मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और घटना के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों का हवाला दिया है। मौके पर राजपुर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह का स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की विवेचना की जा रही है।
स्थानीय लोग घटना को लेकर हैरान हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



