RO.NO. 01
देश

इंडिगो की उथल–पुथल के बीच रेलवे सक्रिय, 116 अतिरिक्त कोचों से मिली राहत

Ro no 03

नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन द्वारा लगातार उड़ानें रद्द किए जाने से उत्पन्न संकट के बीच रेलवे ने यात्रियों को तत्काल राहत देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। बीते दो दिनों में इंडिगो की कई उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्री फंसे रहे, जिसके बाद रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

सूचना के अनुसार, यात्रियों की मांग बढ़ने के मद्देनज़र देशभर की 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इन अतिरिक्त बोगियों के माध्यम से 114 से अधिक अतिरिक्त ट्रिप संचालित की जाएंगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

दक्षिणी रेलवे में सबसे अधिक अतिरिक्त कोच

रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे ने यात्री दबाव को देखते हुए 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। अधिकतर व्यस्त रूट्स पर चेयरकार और स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं। यह व्यवस्था 6 दिसंबर 2025 से लागू होगी।

उत्तरी और पश्चिमी रेलवे ने भी बढ़ाई क्षमता

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने 8 प्रमुख ट्रेनों में 3AC और चेयरकार कोच जोड़े हैं। वहीं पश्चिमी रेलवे ने चार व्यस्त ट्रेनों में 2AC और 3AC के अतिरिक्त कोच जोड़कर सीटों की उपलब्धता बढ़ा दी है। ये सभी बदलाव 6 दिसंबर से प्रभावी होंगे।

चार स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

रेलवे ने अतिरिक्त कोचों के साथ-साथ फंसे यात्रियों को राहत देने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी की है—

गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर स्पेशल (05591/05592)
7 से 9 दिसंबर के बीच चार ट्रिप करेगी।

नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)
6 दिसंबर को एक दिन के लिए चलाई जाएगी।

नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)
6 और 7 दिसंबर को संचालित होगी।

हज़रत निज़ामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080)
6 दिसंबर को एक तरफा सेवा देगी।

रेलवे का यह निर्णय उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, जो अचानक उड़ान रद्द होने के कारण यात्रा योजना में अटक गए थे। अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों के चलते आने वाले दिनों में भीड़ कम होने और यात्रा सुगम होने की उम्मीद है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button