छत्तीसगढ़
यूपी से छत्तीसगढ़ तस्करी कर लाए जा रहे 30 बोरी अवैध धान का प्रशासन ने किया जप्त

बलरामपुर : बलरामपुर में अवैध धान तस्करी का एक और मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे धान को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया है। तस्करों ने धान को छुपाने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया—10 मोटरसाइकिलों में 30 बोरी धान लोड कर इसे सीमावर्ती क्षेत्र से अंदर लाया जा रहा था।

सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने दबिश दी और धान सहित सभी मोटरसाइकिलों को जप्त कर लिया। बरामद सामग्री को आगे की कार्रवाई के लिए सनवाल थाना के सुपुर्द किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बिचौलिए लगातार नए-नए हथकंडों से अवैध धान की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। इसी सतर्कता के चलते लगातार कार्रवाई जारी है।



