बलौदाबाजार-भाटापारा में मुख्यमंत्री साय ने 195 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

बलौदाबाजार/सुहेला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज ग्राम सुहेला में आयोजित कार्यक्रम में कुल 195.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1073 हितग्राहियों को मकानों की चाबी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 3,000 महिलाओं को गैस कनेक्शन और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 5,000 किसानों को अधिकार अभिलेख प्रदान किए।
मुख्यमंत्री साय ने जिले में कई निर्माण और सुधार कार्यों की भी घोषणा की: सुहेला में नवीन महाविद्यालय, तिल्दा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलौदाबाजार में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल और व्यावसायिक परिसर का निर्माण। साथ ही 50 धान उपार्जन केंद्रों में शेड निर्माण और सुहेला तिगड्डे की तीनों सड़कों पर डिवाइडर एवं लाइट लगाने की घोषणा की।

मुख्य लोकार्पित कार्यों में बलौदाबाजार–रिसदा–हथबंद मार्ग मजबूतीकरण, बलौदाबाजार रिसदा बायपास मार्ग, इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के 717 मकान और कोल्हान नाले पर सुंगेरा एनिकट निर्माण शामिल हैं।
कार्यक्रम में 5 करोड़ रुपये से अधिक की हितग्राही सामग्री एवं राशि वितरित की गई। इसमें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, महिला समूहों को सहायता और रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभ शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



