अमेरा कोल खदान में बढ़ा तनाव, पुलिस–ग्रामीणों के बीच झड़प

अंबिकापुर : अंबिकापुर स्थित SECL की अमेरा कोल खदान में आज तनाव की स्थिति उस समय बढ़ गई जब अमेरा कोल माइंस एक्सटेंशन का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हिंसक रूप ले लिया |
सूत्रों के अनुसार, कई महीनों से माइंस एक्सटेंशन का विरोध कर रहे ग्रामीण आज सुबह अचानक उग्र हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस बल पर ग्रामीणों ने जोरदार पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर लगातार पुलिस बल तैनात है और हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, वहीं पुलिस माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
जैसे-जैसे अपडेट मिलेंगे, आपको जानकारी दी जाएगी।



