वाड्राफनगर क्षेत्र में हाथी का डेरा, ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

बलरामपुर। वाड्राफनगर वन परिक्षेत्र के कोतराही, पेंडारी और कोलुआ गांवों में वन्य हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले एक महीने से अधिक समय से गांवों में डेरा डाले हाथी ने किसानों के घरों और फसलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हाथी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और घरों में रखे धान समेत अन्य अनाज को भी बर्बाद कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की हरकतों से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और रात-दिन लोग अपने घरों और खेतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन विभाग की टीम ने अभी तक हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल में लौटाने के लिए उपाय नहीं कर पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के लगातार गांव में प्रवेश करने से खेती और घरों की सुरक्षा गंभीर चुनौती बन गई है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हाथी को जंगल में सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना बनाई जाएगी।
स्थानीय प्रशासन और वन अधिकारियों की टीम ग्रामीणों के सहयोग से इस समस्या का समाधान ढूँढने में जुटी हुई है।



