छत्तीसगढ़ में आज से 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा, 45 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से बड़ी राहत लागू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 200 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना आज से प्रभावी हो गई है। नई व्यवस्था के बाद अब 200 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा काफी कम बिल भरना होगा। अनुमान है कि 800-900 रुपए तक आने वाला बिल घटकर लगभग 420-435 रुपए तक रह सकता है।
1 दिसंबर से लागू नई व्यवस्था
विधानसभा के विशेष सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस योजना की घोषणा की थी। सीएम के मुताबिक, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब 400 यूनिट प्रति माह तक बिजली उपयोग करने वालों को 200 यूनिट तक आधा बिल चुकाने की सुविधा मिलेगी। सरकार का दावा है कि इस पहल से प्रदेश के करीब 45 लाख से अधिक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
पहले 100 यूनिट पर थी छूट, अब बढ़कर 200 यूनिट
सरकार ने चार महीने पहले 1 अगस्त 2025 को पूर्ववर्ती नियमों में बदलाव कर 400 यूनिट तक मिलने वाली छूट को सीमित कर 100 यूनिट कर दिया था, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल भरना पड़ रहा था।
अब नए संशोधन के बाद 200 यूनिट तक आधा बिल देने का प्रावधान कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर 100 यूनिट का बिल जो पहले ₹410-₹450 तक आता था, वह अब घटकर लगभग ₹205-₹225 रह जाएगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
- छूट सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ही मान्य है।
- कमर्शियल कनेक्शन और किसानों के पंप कनेक्शन इसमें शामिल नहीं हैं।
- सितंबर 2025 में 100 यूनिट हाफ बिल योजना से 41,174 उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हुआ था, जिन पर कुल 77 लाख रुपए की छूट दी गई थी।
नई व्यवस्था के लागू होने से राज्यभर में लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।



