छत्तीसगढ़
धान की कालाबाजारी पर कार्रवाई तेज, 195 बोरी अवैध धान जब्त — दो ऑटो सहित बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। जिले में धान की कालाबाजारी पर लगातार सख्ती जारी है। मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 195 बोरी अवैध धान जब्त किया है।
नायब तहसीलदार रवि भोजवानी के नेतृत्व में बलरामपुर तहसील अंतर्गत राधाकृष्ण नगर और गणेशमोड़ में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दो ऑटो वाहनों से 35 बोरी अवैध धान बरामद किया गया, जबकि 160 बोरी धान एक घर में छिपाकर रखा गया था, जिसे भी जप्त कर लिया गया।
जब्त किए गए समस्त अवैध धान को गणेशमोड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान की अवैध खरीद–फरोख्त पर लगातार निगरानी रहेगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



