गिनती में गलती पर मासूम से मारपीट करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार, त्रिकुंडा पुलिस ने भेजा जेल

बलरामपुर। जिले में मासूम छात्र से मारपीट करने के आरोप में ग्राम पलगी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जावाखड़ी के प्रधान पाठक उदय यादव को त्रिकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले 7 वर्षीय बच्चे को गिनती गिनने में गलती होने पर प्रधान पाठक ने थप्पड़ मार दिया था, जिससे उसके चेहरे पर सूजन आ गई। घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले ही प्रधान पाठक उदय यादव को निलंबित कर दिया था। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
त्रिकुंडा पुलिस का कहना है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और स्कूलों में इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



