Railway Jobs 2025: बिना परीक्षा के सीधे चयन, युवा उम्मीदवारों के लिए अवसर

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), नॉर्थन रेलवे ने 2025 के अप्रेंटिस भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है। इस वर्ष लगभग 4,000 से अधिक पद विभिन्न लोकेशन पर उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 से शुरू होकर 24 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का वितरण:
- लखनऊ (LKO): 1,397 पद
- दिल्ली (DLI): 1,137 पद
- फिरोजपुर (FZR): 632 पद
- अंबाला (UMB): 934 पद
- मुरादाबाद (MBD): 16 पद
शैक्षिक योग्यता:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए (24 दिसंबर 2025 के अनुसार)। सरकारी नियमों के तहत SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को भी अतिरिक्त आयु छूट का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
- सामान्य / OBC / EWS: ₹100
- SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी योग्यता और दस्तावेजों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।



