खरीदी केंद्र बदलने से भड़के किसान, रामचंद्रपुर में चक्का जाम से ठप हुआ आवागमन

रामानुजगंज/बलरामपुर :रामचंद्रपुर धान खरीदी केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सनवाल–रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग पर अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों तक लोग सड़क पर ही फंसे रहे।
किसानों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के खरीदी केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि नए स्थान पर पहुंचना कठिन है और इससे धान बेचने में समय व खर्च दोनों बढ़ेंगे।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाइश का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे और धान खरीदी केंद्र को पूर्व की जगह पर ही बहाल करने की जिद पर कायम हैं।
करीब एक घंटे से अधिक समय से जारी इस जाम के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि प्रशासन का कहना है कि समाधान हेतु बातचीत जारी है और जल्द स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।



