RO.NO. 01
व्यापार

घर-घर खुशखबरी! सरकार ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमतें

Ro no 03

नई दिल्ली : दिसंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर लेकर आई है। महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। नए दाम आज से पूरे देश में लागू हो गए हैं। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें महानगरों में 10 से 11 रुपये तक घटाई गई हैं। दिल्ली में यह सिलेंडर अब पहले के 1590 रुपये की जगह 1580 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये कर दी गई है।

मुंबई के उपभोक्ताओं को भी राहत मिली है, जहां सिलेंडर का दाम 1542 रुपये से कम होकर 1531 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में इसकी नई कीमत 1739 रुपये तय की गई है, जो पहले 1750 रुपये थी।

हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी निराशा की बात यह है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए घरेलू गैस के रेट पुराने ही बने रहेंगे।

गौरतलब है कि नवंबर की शुरुआत में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम कम किए गए थे। इस तरह लगातार दूसरे महीने कीमतों में कमी देखने को मिली है।

अन्य शहरों की बात करें तो पटना में 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 951 रुपये में मिल रहा है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1843.50 रुपये है। लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर 1703 रुपये और घरेलू सिलेंडर 890.50 रुपये में उपलब्ध है। भोपाल में कमर्शियल LPG 1607.50 रुपये और घरेलू गैस 858.50 रुपये में मिल रही है।

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आई यह कमी व्यावसायिक संस्थानों के खर्च में थोड़ी राहत देने वाली साबित होगी, जबकि घरेलू उपभोक्ता अभी भी नए बदलाव की प्रतीक्षा में हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button