बकसपुर रोड पर दिनदहाड़े शराबियों का उत्पात, वनकर्मियों पर हमला – एक गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर रोड में मंगलवार दोपहर बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जहां शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर अचानक हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, वनकर्मी ट्रांजेक्ट लाइन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वे सड़क किनारे शराब पी रहे युवकों को वहां से हटने और शराब सेवन बंद करने के लिए समझाइश देने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने पत्थरों से वनकर्मियों पर हमला कर दिया।
हमले में एक कर्मचारी के चेहरे, कनपटी और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा हमलावरों ने वन विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। स्थिति बिगड़ने पर वनकर्मियों ने किसी तरह जान बचाकर मौके से भागकर अपनी सुरक्षा की।
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


