छत्तीसगढ़
मासूम छात्र की पिटाई के मामले में प्रधान पाठक निलंबित

बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के पलगी प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में कक्षा दूसरी के एक छात्र के साथ हुई बुरी घटना में शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। प्रधान पाठक उदय कुमार यादव ने छात्र की गिनती में गलती करने पर दोनों गाल पर थप्पड़ जड़ा, जिससे बच्चे के चेहरे पर निशान और सूजन आ गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राम यादव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक उदय कुमार यादव को निलंबित करने की कार्रवाई की।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्र की सुरक्षा और सम्मान प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर भी चिंता और आक्रोश पैदा किया है।



