RO.NO. 01
Health

Homemade face pack : रूखी त्वचा को दें नमी, घर पर बनाएं ये सुपरहाइड्रेटिंग फेस मास्क

Ro no 03

Homemade face pack : सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और खुरदरी लगने लगती है। ठंडी हवा और शुष्क वातावरण से स्किन की नमी कम हो जाती है, जिससे चेहरे पर ड्राइनेस और टैनिंग दिखाई देती है। ऐसे समय में फेस मास्क का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेट करने और उसकी नमी बनाए रखने में मदद करता है।

घर पर बनाए ये असरदार फेस मास्क:

चावल का आटा, दूध और शहद फेस पैक
सामग्री: 3 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच शहद, दूध (जरूरत अनुसार पेस्ट बनाने के लिए)
तरीका: सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर धो लें।
फायदा: स्किन को मॉइस्चराइज और सूदिंग इफेक्ट मिलता है।

शहद और गुलाबजल मास्क
सामग्री: 2 चम्मच शहद, 3 चम्मच गुलाबजल
तरीका: शहद और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
फायदा: त्वचा को प्राकृतिक हाइड्रेशन मिलता है और नमी बनी रहती है।

बेसन और दूध फेस पैक
सामग्री: 3 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दूध, आवश्यकतानुसार पानी
तरीका: बेसन और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और धो लें।
फायदा: ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करता है और डेड स्किन हटाता है।

दही और ओट्स फेस पैक
सामग्री: 2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच दही
तरीका: सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं और धो लें।
फायदा: त्वचा में निखार आता है, डेड स्किन हटती है और स्किन हाइड्रेट रहती है।

कौन लोग फेस मास्क का इस्तेमाल न करें:

  • संवेदनशील या एलर्जी वाली त्वचा वाले लोग
  • मुंहासे या ब्रेकआउट की समस्या वाले लोग
  • सूरज की एलर्जी या बहुत संवेदनशील त्वचा वाले
  • त्वचा पर खुले घाव या चोट वाले

फेस मास्क के बाद ध्यान रखने योग्य बातें:

  • मास्क के बाद हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
  • किसी भी नई सामग्री का इस्तेमाल पहले पैच टेस्ट कर लें।

इन आसान घरेलू मास्क से सर्दियों में ड्राई स्किन को हाइड्रेट रखें और चेहरे पर प्राकृतिक निखार बनाए रखें।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button