रांची में क्रिकेट का महाकुंभ! कोहली-रोहित की एंट्री से JSCA स्टेडियम गूंजा

रांची में 30 नवंबर को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे से पहले क्रिकेट का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए मंगलवार से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। बुधवार को विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे भारतीय स्टार खिलाड़ियों के पहुंचते ही माहौल और भी रोमांचक हो गया।
सुबह से ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। भारतीय खिलाड़ियों के बाहर आते ही फैंस बैरिकेड्स तक पर चढ़कर फोटो और वीडियो लेने लगे। टीम इंडिया का स्वागत करने जेएससीए के वाइस प्रेसिडेंट संजय पांडेय और सचिव सौरभ तिवारी मौजूद थे। विराट कोहली के एयरपोर्ट से निकलते ही सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। पूरी टीम को सख्त सुरक्षा घेरे में होटल तक पहुंचाया गया।
दक्षिण अफ्रीका टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी भी रांची पहुंच चुके हैं। क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू और ओटनील ब्रीट्जके, रूबिन हरमन, प्रेनेलन सुब्रायन, नैंड्रे बर्गर और बेंडन क्लेनहंस के होटल पहुंचने पर भी फैंस की बड़ी भीड़ देखने को मिली। रेडिसन ब्लू होटल के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक घंटों इंतजार करते नजर आए। होटल और पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग की और सुरक्षा बढ़ाई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस पहले वनडे को लेकर रांची में क्रिकेट का माहौल बेहद गरम है। स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है।



