RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

धान केंद्रों की सच्चाई परखी, आंगनबाड़ी में बच्चों संग मुस्कुराए प्रभारी सचिव एल्मा…

Ro no 03

रायपुर: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के प्रभारी सचिव एवं संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग पीएस एल्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। प्रवास के दौरान कलेक्टर तुलिका प्रजापति भी उपस्थित रहीं।
प्रभारी सचिव ने ग्राम खरदी के धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद ग्राम एकटकन्हार उपार्जन केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी, स्टेकिंग और तौल प्रक्रिया का अवलोकन किया। बारदाना उपलब्धता के संबंध में समिति प्रबंधन ने बताया कि केंद्र में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है और किसानों के वाहनों का गेट पास नियमित रूप से जारी किया जा रहा है।


इस दौरान धान बेचने पहुंचे ग्राम करमोता निवासी कृषक राजेंद्र से भी चर्चा की गई। कृषक ने बताया कि उनके पास 12 एकड़ कृषि भूमि है और टोकन प्राप्त होने के बाद वे आधा धान विक्रय के लिए केंद्र में लेकर आए हैं। उन्होंने व्यवस्था को संतोषजनक बताया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी सचिव ने मोहला के बाजार चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां नन्हे बच्चों ने कविता “मछली जल की रानी” और “तितली उड़ी” सुनाकर अतिथियों का स्वागत किया तथा अपनी बनाई पेंटिंग भी दिखाई। प्रभारी सचिव ने कुपोषण की स्थिति, भोजन, टीएचआर, खेल सामग्री और अन्य सुविधाओं की भी जांच की।

इसके साथ ही स्कूल प्रांगण में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का निरीक्षण कर वहां कार्यरत कर्मचारियों से प्रगति की जानकारी ली।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button