कमला पसंद मालिक की बहू का सुसाइड, घर में मिली लाश

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर के परिवार से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है। उनकी पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के अंदर चुनरी से लटका हुआ मिला, जिसे देखकर परिजन और पड़ोसी दंग रह गए।
जानकारी के मुताबिक, दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी, और दंपती का 14 साल का बेटा है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। नोट में प्यार और भरोसे को लेकर भावनात्मक बातें लिखी गई हैं। उन्होंने लिखा— “अगर प्यार नहीं, भरोसा नहीं किसी रिश्ते में, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और यह भी पता लगाया जा रहा है कि दीप्ति किसी मानसिक तनाव या अन्य व्यक्तिगत समस्या से जूझ रही थीं या नहीं। शुरुआती जांच इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।



