टीम इंडिया में लौटी दिग्गज जोड़ी—रोहित–विराट की एंट्री, स्पिन अटैक में जडेजा–कुलदीप की जिम्मेदारी

खेल डेस्क | बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने जा रही है। टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, जबकि नियमित कप्तान शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में लगी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
चार खिलाड़ी बाहर, सिराज और अक्षर नहीं शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शामिल चार खिलाड़ियों को इस बार स्क्वॉड में नहीं चुना गया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जहां चोटिल हैं, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से ड्रॉप किया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी
वनडे टीम में सबसे बड़ा बदलाव ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इंडिया ए और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने दोबारा उन पर भरोसा जताया है।
टीम इंडिया स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
स्पिन की कमान जडेजा और कुलदीप के जिम्मे
टीम में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव संभालेंगे, जबकि तेज आक्रमण में अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा शामिल हैं।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
30 नवंबर – रांची
3 दिसंबर – रायपुर
6 दिसंबर – विशाखापट्टनम



