छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी तय—कब से बढ़ेगी सर्दी, देखें मौसम अपडेट

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले 3–4 दिनों से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड में कमी महसूस होगी।
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों की राहत के बाद प्रदेश में एक बार फिर पारा नीचे जा सकता है। आज 23 नवंबर को सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी क्षेत्रों में दुर्ग फिलहाल सबसे ठंडा जिला बना हुआ है, हालांकि यहां तापमान में सुधार दर्ज किया गया है। पिछले तीन दिनों में दुर्ग का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से बढ़कर 13.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से बढ़कर लगभग 16 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान रायपुर में राज्य का सर्वाधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। चार दिन पहले अंबिकापुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो नवंबर माह में पिछले 10 वर्षों का सबसे न्यूनतम स्तर था।
ठंड से बचाव के लिए रायगढ़ नगर निगम ने शहर के 9 प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। इनमें मेडिकल कॉलेज परिसर, चक्रधर नगर ऑटो पार्किंग, रामनिवास टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन, अशर्फी देवी अस्पताल, जिला अस्पताल, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, मिनी माता चौक और शनि मंदिर जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल हैं, जहां रात के समय विशेष तौर पर अलाव जलाए जा रहे हैं।



