रायपुर में 7 दिसम्बर को आयोजित होगी क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय महापंचायत

अमित दुबे की रिपोर्ट:-
रतनपुर/बिलासपुर। वीरेंद्र सिंह तोमर और उनके परिवार के साथ हुए कथित अमानवीय अत्याचारों एवं क्षत्राणी ‘छोटी बहू’ की अस्मिता को आहत करने वाली घटना को लेकर क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अब क्षत्रिय समाज ने एकजुट होकर “क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय महापंचायत” का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह महापंचायत 7 दिसम्बर 2025 को दोपहर 1 बजे रायपुर में आयोजित होगी।
इस महापंचायत की अध्यक्षता स्वयं पीड़ित परिवार — वीरेंद्र सिंह तोमर जी के परिजन — द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना, समाज की अस्मिता की रक्षा करना और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई हेतु दबाव बनाना है।

रतनपुर क्षत्रिय समाज की सक्रिय उपस्थिति
महापंचायत में शामिल होने के लिए रतनपुर क्षत्रिय समाज ने एकजुट होकर रणनीति बनाई और समाजजनों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे—
- अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर
- सुनील सिंह राजपूत
- आशीष गहलोत
- पूर्व पार्षद नीतू सिंह (वार्ड 2)
- शशि सिंह
- निरंजन सिंह, मुन्ना सिंह,रवि परिहार, रविंद्र सिंह,
एवं अन्य समाजिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता
सभी ने एक स्वर में कहा कि जब समाज का आत्मसम्मान घायल हो जाए और सत्ता तंत्र सुनने से इंकार कर दे, तब न्याय की लड़ाई मैदान में उतरकर लड़ी जाती है।
“क्षत्रिय अस्मिता की लड़ाई — अब निर्णायक मोड़ पर”
समाज के सदस्यों ने कहा—
“जब अन्याय अपनी सीमा लाँघ जाता है,
और सत्ता अहंकार में अंधी हो जाती है,
तब क्षत्रिय रक्त में उबाल आता है —
और जंग का ऐलान खुद इतिहास करता है।”
यह महापंचायत केवल एक सभा नहीं, बल्कि क्षत्रिय अस्मिता, सामाजिक सम्मान और सत्य की रक्षा का संकल्प है। समाज ने एकजुट होकर यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई पीछे नहीं हटेगा।
“बुलावे भेजे नहीं जाते… योद्धा स्वयं पहुँचते हैं!”
आह्वान करते हुए समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि यह समय व्यक्तिगत या क्षेत्रीय सीमाओं का नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के क्षत्रिय समाज की एकजुटता का है।
“यह रणभूमि सम्मान, स्वाभिमान और क्षत्राणियों की अस्मिता की रक्षा हेतु सजी है —
आओ, एक स्वर में न्याय की ज्वाला को प्रज्वलित करें!”
महापंचायत विवरण
- तारीख: 7 दिसम्बर 2025
- समय: दोपहर 1:00 बजे
- स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़
- आयोजन: समस्त क्षत्रिय समाज; अध्यक्षता — पीड़ित परिवार
सभी क्षत्रिय सरदारों को आमंत्रण
रतनपुर क्षत्रिय समाज और पीड़ित परिवार ने भारतवर्ष के सभी क्षत्रिय बंधुओं को सपरिवार आमंत्रित किया है कि वे रायपुर पहुँचकर न्याय की इस निर्णायक लड़ाई में सहभागी बनें।



