आज फिर फिसले और संभले दाम, सोना-चांदी बाजार पर एक्सपर्ट्स ने दिया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली | भारतीय बाजारों में शुक्रवार को सोना-चांदी के भाव फिर उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट सोना नरमी के साथ 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी की कीमत भी गिरावट के बाद 1,51,129 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। दिनभर जारी दरों में सोने की विभिन्न कैटेगरी में स्पष्ट हलचल देखने को मिली।
सुबह 24 कैरेट सोना 1,22,561 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ, जो दोपहर तक घटकर 1,22,149 रुपये पर आ गया। शाम तक इसमें सुधार देखने को मिला और भाव बढ़कर 1,23,146 रुपये हो गया। वहीं 23 कैरेट सोना 1,22,653 रुपये, 22 कैरेट 1,12,802 रुपये, 18 कैरेट 92,360 रुपये और 14 कैरेट सोना 72,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 999 की कीमत भी दिन भर में बदलाव के बाद 1,51,129 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हुई।
पिछले कारोबारी दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,26,100 रुपये रहा। चांदी भी 2,000 रुपये की भारी गिरावट के साथ 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला। हाजिर सोना 0.40% गिरकर 4,061.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ, जबकि चांदी 50.73 डॉलर प्रति औंस पर रही। विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर की मजबूती, यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका की नई रणनीति, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा और फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने कीमती धातुओं के भाव पर दबाव बनाया है।
निवेशकों की नजर अब आने वाली वैश्विक आर्थिक घोषणाओं और फेड के संकेतों पर टिकी है, जो आने वाले दिनों में सोना-चांदी के रुझान को प्रभावित करेंगे।



