शाहरुख और आर्यन खान की ‘लक्ज़री लिकर’ बनी ग्लोबल सेंसेशन, रिकॉर्डतोड़ डिमांड

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में सुपरहिट बाप-बेटे की जोड़ी शाहरुख खान और आर्यन खान ने अब बिजनेस की दुनिया में भी बड़ा धमाका किया है। उनकी ब्लेंडेड स्कॉच DYAVOL Vortex ने वैश्विक मंच पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 2025 सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स प्रतियोगिता में ‘बेस्ट न्यू स्कॉच व्हिस्की ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल किया है। इसके साथ ही इसे डबल गोल्ड अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है, जो स्पिरिट उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है।
DYAVOL स्पिरिट्स की CEO लेटी ब्लागोएवा ने इस उपलब्धि को कंपनी के लिए “एक बड़ी जीत और लगातार मिल रही उपलब्धियों पर चेरी ऑन टॉप” बताया। उन्होंने कहा कि सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन दुनिया के सबसे सम्मानित पुरस्कारों में शामिल है, ऐसे में यहां जीत ब्रांड की विश्वसनीयता को और मजबूत करती है।
ब्लागोएवा ने बताया कि शाहरुख और आर्यन दोनों की “टेस्टिंग समझ, फ्लेवर की पकड़ और क्रिएटिव इंस्टिंक्ट” बेहतरीन हैं। सही स्वाद को परफेक्ट बनाने के लिए कई राउंड के टेस्टिंग सेशन किए गए, जिसके बाद DYAVOL Vortex को अंतिम रूप दिया गया।
ब्रांड की खासियत
DYAVOL Vortex की फ्लेवर प्रोफाइल की शुरुआत वनीला फज और सॉफ्ट पीट से होती है। इसके बाद इसमें पके फलों, शेरी की रिच लेयर्स, गर्म पेकान पाई और स्मोकी माल्ट का मिश्रण मिलता है, जो इसे एक स्मूद फिनिश प्रदान करता है। इसे स्कॉटलैंड के लो लैंड्स, हाईलैंड्स, स्पीसाइड और आइस्ले क्षेत्रों की चुनिंदा माल्ट और ग्रेन व्हिस्की को मिलाकर तैयार किया गया है।
DYAVOL Vortex को इससे पहले भी कई ग्लोबल अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:
- Scotch Whisky Masters 2025 – गोल्ड
- New York World Spirits Competition 2024 – गोल्ड
- International Wine & Spirits Award 2024 – गोल्ड
कीमत और बाजार
महाराष्ट्र में DYAVOL Vortex की कीमत 5,300 रुपये है। अवॉर्ड जीतने के बाद इसकी मांग में तेज़ बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ब्रांड की Single Estate Vodka भी कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, जिनमें न्यूयॉर्क इंटरनेशनल स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन और सिंगापुर वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन के गोल्ड और डबल गोल्ड मेडल शामिल हैं।
शाहरुख और आर्यन खान का यह प्रीमियम स्पिरिट ब्रांड अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और बिजनेस वर्ल्ड में भी उनकी सफलता की नई कहानी लिख रहा है।



