छत्तीसगढ़
प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की बढ़ी मुश्किलें,कलेक्टर ने विधायक को जाति प्रमाण के मामले में किया तलब

बलरामपुर | प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कलेक्टर ने उन्हें जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में तलब किया है।
विधायक को जाति से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया कि 27 नवंबर को छानबीन समिति इस मामले में सुनवाई करेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर की जा रही है। छानबीन समिति आगामी सुनवाई में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों और तथ्यों की पूरी तरह जांच करेगी।
इस मामले को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक सर्कल में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी इस प्रक्रिया को सावधानी और नियमों के तहत निष्पक्ष तरीके से पूरा करने की बात कह रहे हैं।





