बलरामपुर में 140 नग कफ सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर/रामानुजगंज | बलरामपुर जिले में अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी उड़न दस्ता टीम ने 140 नग कफ सिरप जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली कफ सिरप की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में थे।
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज क्षेत्र के पास पलटन घाट के समीप संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। जांच में आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की गई। कफ सिरप को अवैध रूप से बेचने की तैयारी में ये लोग मौके पर सक्रिय थे।

आबकारी उड़न दस्ता टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। बरामद कफ सिरप की मात्रा और उनके अवैध उपयोग को देखते हुए मामला NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, जिले में नशीली प्रतिबंधित सामग्री की रोकथाम के लिए लगातार सख्त अभियान जारी है। पलटन घाट के समीप की गई यह कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है। मामले की आगे की जांच जारी है।



