AIIMS Recruitment 2025: 69 नॉन-फैकल्टी पदों पर सुनहरा मौका, आवेदन की आखिरी तारीख न करें मिस

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) गोरखपुर ने नॉन-फैकल्टी श्रेणी के 69 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
AIIMS गोरखपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न तकनीकी, प्रशासनिक और लैब तकनीशियन से जुड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर पूरी की जाएगी।
कुल रिक्त पद – 69
पदों का विवरण:
- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 01
- जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर – 02
- स्टोर कीपर – 03
- जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 01
- टेक्निकल असिस्टेंट (ENT) – 01
- ऑप्टोमेट्रिस्ट – 01
- टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) – 04
- टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) – 01
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – 10
- जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 40
- फार्मासिस्ट – 01
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन – 01
- मॉर्च्यूरी अटेंडेंट – 01
आयु सीमा
पदों के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
- GEN/OBC: ₹1770
- SC/ST/EWS: ₹1416
PwBD: निशुल्क
- चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
शैक्षिक योग्यता
पदों के अनुसार उम्मीदवारों के पास बीएससी (नर्सिंग), ग्रेजुएशन, कॉमर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन,
डिप्लोमा इन मेटेरियल मैनेजमेंट, 10+2 साइंस, बीएससी ऑप्थेलमिक टेक्निक,
बीएससी रेडियोग्राफी/रेडियोथेरेपी, फार्मेसी डिप्लोमा, या 10वीं पास योग्यताएँ स्वीकार की जाएँगी।
कुछ पदों पर बिना अनुभव भी आवेदन संभव है।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-01 से लेवल-10 के तहत वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतन पद के अनुसार तय होगा।
समापन पंक्ति
AIIMS गोरखपुर की यह भर्ती योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर अपना मौका सुनिश्चित करें।



