बलरामपुर : अवैध क्लिनिक की लापरवाही ने ली महिला की जान, मेडिकल स्टोर संचालक पर गंभीर आरोप

बलरामपुर : जिले में अवैध क्लीनिकों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। वाड्रफनगर क्षेत्र के मुकरकोल गांव में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध इलाज करने के आरोप में एक महिला की मौत का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।
अवैध इंजेक्शन लगा, बिगड़ी हालत
जानकारी के अनुसार, मुकेश साहू नामक व्यक्ति लंबे समय से “श्री साई बाबा मेडिकल स्टोर” का संचालन कर रहा था। आरोप है कि वह मेडिकल स्टोर के साथ-साथ बिना योग्यता के मरीजों का इलाज भी करता था। सोमवार को एक महिला को इलाज के लिए लाया गया, जहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

महिला को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर अवैध इलाज और गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जांच के निर्देश
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ बसंत सिंह ने बताया कि बीएमओ को तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिले से भी एक विशेष टीम गांव भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में दोष साबित होने पर संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की मांग — आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज हो
महिला के परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और अवैध क्लीनिकों पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।



