छत्तीसगढ़
बलरामपुर से बड़ी खबर: 70 बोरी पीडीएस चावल जब्त, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

बलरामपुर : जिले में बीती रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 बोरी पीडीएस चावल जब्त किया है। यह चावल एक आईसर वाहन में परिवहन किया जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक गुप्ता और नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन को रोककर चावल सहित कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने मौके पर जांच की, जिसमें पीडीएस का चावल पाए जाने की पुष्टि हुई।
जब्त किए गए आईसर वाहन और चावल को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं खाद्य विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है कि चावल किसके द्वारा और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
प्रशासन इसे पीडीएस सामग्री की कालाबाज़ारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मान रहा है और ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रखने की बात कही है।



