दही है बेस्ट नेचुरल ग्लो बूस्टर, जानें लगाने का आसान तरीका

Instant Glow: अगर चेहरे की रौनक फीकी पड़ गई है और समय की कमी के कारण पार्लर जाना मुश्किल हो गया है, तो दही आपका बेस्ट ब्यूटी पार्टनर बन सकता है। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, महीने में एक बार फेशियल कराने से त्वचा साफ, टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है।
लेकिन घर बैठे भी आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में दही की मदद से बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं। बस ध्यान रखें—अगर आपकी स्किन को दही से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है। यहाँ जानें, दही से घर पर पूरा फेशियल कैसे करें—
- क्लींजिंग: त्वचा से गंदगी हटाने का पहला कदम
थोड़ा-सा दही लें और इसे पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे स्किन की ऊपरी सतह पर जमी धूल-मिट्टी और ऑयल निकल जाता है। मसाज के बाद रुई या हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
- स्क्रबिंग: डेड स्किन हटाने का असरदार तरीका
दही में चावल का आटा मिलाकर एक हल्का स्क्रब तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 1–2 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें। चावल का आटा कोरियन स्किनकेयर में भी ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है। यह स्किन को तुरंत स्मूथ बनाता है।
- मसाज: ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर देता है नैचुरल ग्लो
दही में कुछ बूंदें जैतून या बादाम के तेल की मिलाएं और इसे चेहरे पर मसाज क्रीम की तरह इस्तेमाल करें। 3–4 मिनट मसाज करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है और त्वचा नरम व टाइट महसूस होने लगती है।
- फेस पैक: लंबे समय का ग्लो लॉक करता है
दही में थोड़ा-सा कॉफी पाउडर मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर 15–20 मिनट लगाकर छोड़ दें। यह पैक पोर्स को टाइट करता है और स्किन को तुरंत ब्राइट करता है। हफ्ते में 2–3 बार यह फेशियल करने से त्वचा का निखार लंबे समय तक बना रहता है।



