वीरेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायपुर : रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार वीरेंद्र को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद 14 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर से कई मामलों में पूछताछ की गई। इसमें राजनेताओं और कारोबारियों के पैसे ब्याज पर चलाने, बाकी संपत्तियों की जानकारी, और उसके काले कारोबार से जुड़े कई तथ्यों पर सवाल शामिल थे।
हालांकि, पूछताछ के दौरान फरार भाई रोहित तोमर के बारे में वीरेंद्र ने लगातार चुप्पी साधी, जिससे जांचकर्ताओं को उसका ठिकाना और गतिविधियों का पूरा खुलासा नहीं हो पाया। रिमांड में उसने केवल रोहित के छुपने के संभावित ठिकानों का खुलासा किया।
अब न्यायिक रिमांड के दौरान वीरेंद्र से रोहित तोमर और अन्य मामलों पर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच में नए तथ्यों का पता चल सकता है और फरार रोहित की गिरफ्तारी की दिशा में यह पूछताछ अहम साबित होगी।



