ईडी ने चैतन्य बघेल की 61 करोड़ की संपत्ति अटैच की शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई, 364 प्लॉट और खेत के टुकड़े जब्त

रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की करीब 61 करोड़ 20 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच की है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है।
ईडी की कार्रवाई में 59.96 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 364 प्लॉट और खेत के टुकड़े तथा 1.24 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट (FD) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान सामने आई हैं।
ईडी ने अपने आदेश में कहा है कि चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले में शामिल होकर अवैध लेन-देन और संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस कार्रवाई को एजेंसी ने घोटाले से जुड़ी आर्थिक लाभ की जब्ती की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई बताया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच आगे भी जारी है और अन्य संबंधित व्यक्तियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है।




