छत्तीसगढ़
कस्टडी डेथ मामले में चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश जारी

बलरामपुर | पुलिस कस्टडी में आरोपी उमेश सिंह की मौत मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बलरामपुर साइबर सेल प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
मामला 9 नवंबर का है, जब चोरी के आरोप में पुलिस ने उमेश सिंह को गिरफ्तार किया था। हिरासत के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
मृतक के परिजन अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं कर पाए हैं। स्थानीय प्रशासन मामले में परिजनों से लगातार बातचीत कर रहा है।
पुलिस विभाग ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर रहे हैं।



