RO.NO. 01
अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप का बड़ा ऐलान — भारत के साथ ट्रेड डील जल्द होगी साइन

Ro no 03

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाला नया व्यापार समझौता (Trade Deal) लगभग तैयार है और जल्द ही उस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ट्रंप ने यह टिप्पणी सर्जियो गोर के भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दी।

ट्रंप ने कहा कि यह समझौता “दोनों देशों के लिए समान रूप से लाभकारी” होगा और पिछली डील्स से अलग एक नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि वार्ता लगभग पूरी हो चुकी है और दस्तावेज़ जल्द ही औपचारिक हस्ताक्षर के लिए तैयार होंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों में नई मजबूती

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को “बेहद सकारात्मक और भरोसेमंद” बताया। उन्होंने कहा, “भारत न सिर्फ दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है, बल्कि आज दुनिया की सबसे बड़ी और तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी शानदार समझ है, और सर्जियो गोर इस साझेदारी को और मजबूत बनाएंगे।”

उन्होंने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझेदार बताया और कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को एक नई ऊंचाई देगा।

सर्जियो गोर ने संभाली नई जिम्मेदारी

38 वर्षीय सर्जियो गोर ने सोमवार को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के हाथों शपथ ली। इस अवसर पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो और वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट भी उपस्थित थे। गोर अब तक के सबसे युवा अमेरिकी राजदूत हैं और लंबे समय से ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे हैं।

गोर ने ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने की जिम्मेदारी मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मैं दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहराई तक ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करूंगा।”

ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता

विशेषज्ञों का मानना है कि यह व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए आर्थिक साझेदारी को नया बल देगा। अमेरिका के लिए भारत एक उभरता हुआ निवेश और रक्षा सहयोग केंद्र है, जबकि भारत के लिए यह समझौता निर्यात और तकनीकी साझेदारी के नए अवसर खोल सकता है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button